मंगलवार, 5 जुलाई 2016

इंसानियत का मसीहा ' फ़राज़ '

इंसानियत का  मसीहा ' फ़राज़ '

    एल आर गांधी 

शैतानी  किताब को मानने वालों ने बांग्ला देश के ढाका शहर में 'पवित्र रमदान ' महीने की विदाई २० काफिरों के  सर कलम करके मनाई  ...... काफिरों से 'पवित्र -कुरआन ' की आयते सुनाने को कहा गया  .... जो नहीं सुना पाये उनके सर कलम कर दिए गए  ..... सभी कातिल खूब पढ़े -लिखे और खाते -पीते घरों से थे।  और 'कुरआन ' को भी खूब समझते थे  .....'.हराम  महीने के ख़त्म होते ही घात लगा कर बैठ जाओ और मौका मिलते ही  'काफिरों ' को मार डालो ! कुरआन के इस फरमान को महज़ पूरा किया इन खुदा के बन्दों ने  .... मरने वाले विदेशी थे और उनमें भारत की हिन्दू  कन्या ताऋषि जैन और बांग्ला देशी युवक फ़राज़ अयाज़ हुसैन था। 
फ़राज़ को जेहादिओं ने भाग जाने को कहा , मगर उसने अपने साथी -मित्रों को मरने के  लिए छोड़ जाने से साफ़ इंकार कर दिया  .... ज़ाहिर है इस्लाम में काफिरों का साथ देना भी 'कुफ्र ' है और कुफ्र की सज़ा मौत !  फ़राज़ को भी मार दिया गया  ..... फ़राज़ ने इंसानियत , विश्व-बन्धुत्व और मित्रता की बेमिसाल इबारत लिख दी जिसे विश्व इतिहास में  अविस्मरणीय स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाइएगा !
इंसानियत  के पैरोकारों ने फ़राज़ की कुर्बानी को भरपूर श्रद्धांजलि दी  ..... मगर हमारे यहाँ  वोट बैंक के भेड़िये सैकुलर शैतान मुंह में मज़हबी सुपारी दबाए मौन बैठे हैं  ..... मुंह खोले तो ' सैकुलर सियासी लाल पीक से उनके अपने ही गिरेबां दागदार ' हो जाएंगे ! ताऋषि का अंतिम संस्कार दिल्ली की बगल -गुरुग्राम में किया गया , मगर अपनी दिल्ली का ' दल्ला' जो हर मौलवी को करोड़ -करोड़ बांटने में माहिर है  ...... नदारद रहा ! फ़राज़ की  कुर्बानी पर भी सांप सूंघ गया !
जिन देशों से शैतानी किताब को मानने वालों ने 'काफिरों ' का  पूर्ण सफाया कर दिया , वहां अब 'अपनों के सफाये में मशगूल हैं  .... यु ऐ ई में मुहम्मद की मज़ार पर   बनी मसीत पर बम ब्लास्ट और वह भी कट्टर पंथी सुन्निओं द्वारा  ..... तलवार के ज़ोर पर फैला मज़हब  ...... ज़बर के ज़हर से ही निपट जाएगा !

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

पर कटे परिंदे -पंजाब विजीलैंस

पर कटे परिंदे -पंजाब विजीलैंस 


    एल आर गांधी 

पर कटे परिंदे - कुछ ऐसा ही हाल है  ....... पंजाब के विजीलैंस विभाग का !
अरसा पहले जब कांग्रेस की सरकार थी और कैप्टन साहेब मुख्य मंत्री के सिंहासन पर आरूढ़ थे , तब यका -यक बाबूओं पर मेहरबान हो  गए  .... अफसरों की भांति बाबूओं पर कार्यवाही से पूर्व विजीलैंस के लिए सम्बंधित विभाग की  सहमति अनिवार्य कर दी  .... चोर -चोर चचेरे भाई ! अकालियों ने भी यह बंदिश जारी रखी। 
एक ओर मोदी जी ने ' न खाऊंगा , न खाने दूंगा ' का नारा दिया , मगर अकालियों ने कांग्रेसिओं के ' खूब खाओ और खाने दो ' की निति को अपनाया। 
हमारा वास्ता बदकिस्मती से करप्ट कार्पोरेशन आफ पटियाला शाही से पड़ गया  .... एक बाबू से काम पड़ा तो जनाब ने ' न्यौछावर ' मांग ली  . हमने  समझाया भई हमने तो ३५ साल की सेवा में इस मुई न्यौछावर का नाम भी नहीं लिया ! बाबू बोले - यहाँ का तो यही चलन है  और वह भी नीचे से ऊपर तक  ..... हमारे भीतर का वाच -डॉग मचल गया  ..... बाबू को विजीलैंस को पकड़वा दिया और वह भी रंगे हाथों ! हैरानगी तो तब हुई जब कार्पोरेशन  के सारे कर्मचारी अपने भ्रष्ट भाई को पुलिस से छुड़ाने बाहर आ गए और विजीलैंस की जीप को घेर लिया   ... हम तो किसी भांति दुम दबा कर भागे। 
भ्रष्ट बाबू का  चालान कोर्ट में पेश करने से पहले विजीलैंस ने कमिश्नर कार्पोरेशन से सहमति मांगी तो 'यूनियन 'के दबाव में कोर्ट की बजाये कार्पोरेशन की 'कमेटी ' से न्याय करवाने  फैसला किया गया। बेचारे पर -कटे विजीलैंस वाले ताकते रह गए !
सोचने की बात तो यह है  ...... क्या करप्ट कार्पोरेशन के पास कमेटी गठित करने के लिए महज़ चार 'बेदाग़ ' अफसर हैं ?