गुरुवार, 27 मार्च 2014

वंशवाद के लिए 'अरिष्ट' लक्षण

वंशवाद के लिए 'अरिष्ट' लक्षण 

     एल आर गांधी


आखिर सर्वोच्च न्यायालय को कहना ही पड़ा कि पिछले ६५ वर्ष में विदेशी बैंकों में पड़ा देश  का काला धन वापिस लाने के लिए कुछ नहीं किया ,इसके साथ ही सरकार की विशेष जांच दल गठित करने की न्यायालय के २०११ का  आदेश निरस्त करने की अपील भी रद्द का दी।  कोर्ट ने सख्त टिप्प्णी में कहा कि विदेशी बैंको में पड़ा काला  धन यदि वापिस आता है तो इससे देश की अर्थ व्यवस्था में सुधार होगा  …
एक टी वी चेनल को इंटरविउ में वरिष्ट वकील जेठमलानी ने कहा था कि जिस दिन विदेशी बैंको में पड़े देश के शीर्ष नेताओं के धन का भांडा  फूटेगा उसी दिन राजमाता- युवराज परिवार सहित देश छोड़ कर भाग जाएंगे और कांग्रेस का भोग पड़  जाएगा।
अब राजमाता की देवरानी सावजनिक मंच से आरोप लगा रहीं हैं कि जेठ जी से शादी के वक्त 'वे' इटली से एक 'टका ' भी नहीं लाइ थी , अब भला विश्व की छठी सबसे  अमीर महिला कैसे बन गयी  … राजपरिवार की ढाल दिग्गी मियां भी चुप हैं।
स्विस बैंकों में पड़े राजपरिवार की काली कमाई को सुरक्षा कवच तो, चार वर्ष पहले बंगाली बाबू ही ओढाः गए थे , जब स्विस साकार से एक इकरार किया गया कि वहाँ के बैंकों में पड़े भारतियों के काले धन के पुराने खातो को छोड़ कर सिर्र्फ नए खातो बारे जानकारी दी जाए  … इस इकरार से कुछ दिन पूर्व 'राजपरिवार अपने प्यादों के साथ ' गुप्त विदेश यात्रा पर गया और सभी 'काले-खाते 'सुरक्षित स्थानांतरित कर दिए  … राजकुमार का जन्म दिन भी 'वहीँ' मनाया गया  .... बंगाली बाबू को बड़े पारितोषिक से 'सम्मानित' कर क़र्ज़ उतार दिया   गया  …
सर्वोच्च न्यायालय का यह आदेश चुनाव में 'रेंगती' वंशवादी पार्टी के लिए 'अरिष्ट ' लक्षण का  घोतक है 

सोमवार, 24 मार्च 2014

लूट का आधार

लूट का आधार 

एल आर गांधी

 सोनिया जी के गैम चेंजर 'आधार ' की सर्वोच्च न्यायालय  में हवा निकल  गई।  न्यायालय ने 'आधार कार्ड ' की विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए अनिवार्यता खारिज़ कर दी।
सोनिया जी ने 'आधार ' का ठेका अपने खासम-ख़ास नंदन निलेकणी को दिया और मनमोहन जी  ने भी अपनी राजमाता की निराधार योजना पर १८००० करोड़ लुटा दिए। देश की भोली भाली जनता ने भी अपने सभी काम काज  छोड़ छाड़  कर  घंटो लाइनों में लग कर 'आधार ' की जंग फतह की। कोर्ट के निर्देश के बाद भोले -भाले भारतीय ठगे -ठगे से महसूस कर हैं  .... जो काम वोटर कार्ड या राशन कार्ड  से  हो सकता था ,फिर आधार पर १८००० करोड़ क्यों लुटाए गए  … आधार कार्ड बनाने में बहुत सी घोटालेबाज़ियाँ भी सामने आई  ।
असली खेल पर से पर्दा तो तब उठा जब आधार कर्णाधार नंदन किलेकानी कांग्रेस के टिकट पर लोक सभा के लिए मैदान में कूद पड़े  .... निलेकणी जी ने जब अपनी सम्पति ७७०० करोड़ घोषित की तो भोले -भाले भारतियों की आँखें खुली की खुली रह गई  …
नीलकेणी जी ने भी बड़ी मासूमियत के साथ अपनी अकूत 'माया ' का राज़ खुल जा सिम - सिम करते  हुए बताया कि  उन्होंने अपना ' धंधा ' २०० रूपए से शुरू किया था  ....
महज़ २०० रूपए की तुच्छ राशि से ७७०० करोड़ की छलांग  … का   .... आ  धा  र  … कुछ कुछ हमें भी समझ में आ गया  … राजमाता की छत्र -छाया  .... फिर  बरसे   माया ही माया …